बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. लेकिन वहां भी विपक्ष यानी बीजेपी का हंगामा लगातार जारी है. आज बाीजेपी के विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. दलील ये कि विधानसभा अघ्यक्ष को उनकी बात सुनने की सद्बुद्धि मिले.
The budget session is going on in the Bihar Legislative Assembly. But there also the ruckus of the opposition. Today BJP MLAs chanted Hanuman Chalisa. The argument is that the speaker of the assembly should have the wisdom to listen to him.