scorecardresearch
 
Advertisement

'नहाए खाए' के साथ Chhath Puja का आगाज, देखें Patna के Ganga घाट की तस्वीरें

'नहाए खाए' के साथ Chhath Puja का आगाज, देखें Patna के Ganga घाट की तस्वीरें

लोकआस्था का महापर्व छठ का आज नहाए खाए के साथ शुरूआत हो गई है. पटना के पाटलिपुत्र घाट पर व्रती के साथ परिवार वाले पहुंचे हैं. छठ पर्व पर पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. और इसलिए पवित्रता को देखते हुए गंगा घाट पर व्रती पहुंच गंगा स्नान करते हैं. व्रती आज कदू और चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं. पटना के लगभग सभी घाटों पर मनोरम दृश्य आज देखने को मिला. देखें आज तक संवाददाता रोहित सिंह की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement