scorecardresearch
 
Advertisement

Protest Against Agnipath: लगातार हो रही हिंसा ने बिहार में संकट बढ़ाया, कई जगहों पर यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे

Protest Against Agnipath: लगातार हो रही हिंसा ने बिहार में संकट बढ़ाया, कई जगहों पर यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे

Bihar Violence: बिहार में कई जगहों पर यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. लगातार हो रही हिंसा ने संकट बढ़ा दिया है. शनिवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर बवाल हुआ. बता दें कि इस बीच बिहार में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ उग्र प्रदर्शन को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. आज 362 ट्रेनें रद्द की गई हैं. बिहार से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें आज रात 8 बजे तक नहीं चलेंगी. दोबारा ट्रेनें रात 8 बजे से दौड़ने लगेंगी. सवाल उठता हे कि आखिर कब थमेगी ये हिंसा की आग? आखिर और कितना होगा बिहार को नुकसान? देखें वी़डियो.

Protest Against Agnipath: At many places in Bihar, passengers are stranded at railway stations. The continuing violence has increased the crisis. On Saturday, there was a fierce ruckus against the Agnipath scheme. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement