scorecardresearch
 
Advertisement

पटना: इंडिगो मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी, हुई मौत

पटना: इंडिगो मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी, हुई मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक हाईप्रोफाइल मर्डर सनसनी मच गई है. कल पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. नवारदात शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट की है. बताया जा रहा है कि रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे और उसी दौरान उन्हें गोली मारी गई है. इस गोली कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घायल अवस्था में रूपेश कुमार को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी मौत हो गई.

Rupesh Kumar Singh, a manager with IndiGo airlines, who was shot at by unidentified bike-borne men in the Punaichak area of Patna on Tuesday, later died of his injuries.

Advertisement
Advertisement