scorecardresearch
 
Advertisement

IndiGo Manager की हत्या, BJP सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा! देखें क्या कहा

IndiGo Manager की हत्या, BJP सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा! देखें क्या कहा

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले पर BJP सांसद विवेक ठाकुर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि या तो बिहार सरकार 3 से 5 दिन के भीतर अपराधियों को पकड़े या फिर ये मामला CBI को सौंपे. आपको बता दें बिहार में एक हाईप्रोफाइल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है. पटना में कल देर शाम इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की उनके अपार्टमेंट के बाहर हत्या कर दी गई. रुपेश कुमार पर बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त हमला किया, जब पटना एयरपोर्ट से वो पुनाईचक इलाके में स्थित अपने कुसुम विला अपार्टमेंट पहुंचे थे. SUV चला रहे रूपेश को जरा भी भनक नहीं थी कि हमलावर उनके करीब हैं. देखें वीडियो.

A shocking crime was reported from Bihar on Tuesday where a 42-year-old man employed as an airport manager with the airline IndiGo in Patna was shot dead by unidentified gunmen. Reacting to this, BJP leader Vivek Thakur described the killing of Indigo station head "as sad and serious". He said the police should reach a conclusion concerning the case in the next few days or hand it over to CBI. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement