Agnipath Scheme: सेना में भर्ती में बिहार भले ही सबसे आगे ना हो लेकिन विरोध प्रदर्शन ने बिहार के शहर शहर में आग लगा रखी है. अग्निपथ ने पूरे देश में आग लगा दी है लेकिन सबसे ज्यादा हिंसा बिहार में हो रही है. ट्रेन जलाई गईं, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन सवाल ये कि जिन युवाओं को अग्निवीर बनना है, उनके हाथ में पत्थर कहां से आएं? जिन छात्रों को देश की रक्षा करनी हैं उन्हें देश के अंदर आग लगाना किसने सिखाया? क्या बिहार में अग्निपथ पर हो रही हिंसा के पीछे सियासी खेल हैं?
Stone-pelting at security forces has been reported from Bihar's Ara as several students took to the streets against the Central government's scheme. Students burnt Many trains. Watch this video to know more.