scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol-Diesel price hike: बैलगाड़ी पर बुलेट की सवारी, देखें तेल के बढ़ते दामों पर कैसे क‍िया गया प्रदर्शन

Petrol-Diesel price hike: बैलगाड़ी पर बुलेट की सवारी, देखें तेल के बढ़ते दामों पर कैसे क‍िया गया प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल के दाम बेतहाशा बढ रहे हैं. जून में ही 16 बार कीमतें बढ गईं. पटना में इसको लेकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया गया. जाप के नेताओं ने बुलेट को बैलगाड़ी पर रखकर प्रदर्शन किया. जाप नेताओं का कहना है कि पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब बुलेट को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ रहा है. देखिए शान की सवारी कैसे बैलगाड़ी का साथ लेने को मजबूर हो गई. देखें वीडियो.

The Jan Adhikar Party (JAP) held protests in Patna against the rising prices of fuel on Wednesday. The party is demanding that the government withdraw the price increases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement