scorecardresearch
 
Advertisement

Jayant Choudhary on Taregana Protest: 'देश में रक्षा के सवालों पर कोई समझौता नहीं कर सकता', बोले आरएलडी प्रमुख

Jayant Choudhary on Taregana Protest: 'देश में रक्षा के सवालों पर कोई समझौता नहीं कर सकता', बोले आरएलडी प्रमुख

राष्ट्रीय लोकदल ने भी बिहार में हो रहे बवाल के मुद्दे पर विरोध की रफ्तार तेज करने का इरादा किया है. आरएलडी ने हर जिले में प्रदर्शन करने का प्लान किया है. खबर है कि आर एल डी प्रमुख जयन्त चौधरी अग्निपथ के लेकर 28 जून से जन पंचायत करेंगे. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का कहना है कि वे युवाओं को देंगे खुला मंच ताकि अपनी बात रख सके. उन्होनें कहा कि देश में रक्षा के सवालों पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सेना की भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवा आज नाराज हैं. सुनिए क्या कह रहे हैं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी.

RLD is trying to fasten up the protest going on in Bihar. During one interview, RLD Chief Jayant Choudhary said that he will provide a stage for youth where they can put up their thoughts. Later he says we can't compromise the safety and security of the nation. On 28 June, RLD has planned to do Panchayat for youngsters.

Advertisement
Advertisement