scorecardresearch
 
Advertisement

JDU की बैठक में नीतीश कुमार के समर्थन में हुई नारेबाजी, देखें

JDU की बैठक में नीतीश कुमार के समर्थन में हुई नारेबाजी, देखें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मिशन 2024 पर बड़ा बयान दिया है. पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि सब साथ आएंगे तो जनता भी 2024 में साथ आएगी. उन्होंने कहा कि वक्त आएगा तो दिल्ली जाएंगे. साथ ही बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के कार्यकार्ताओं ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए. देखें.

JDU is hosting a two-day national executive meeting in Patna, where the election of 2024 is the main topic. Workers present in the meeting raised slogans in support of Nitish Kumar, as they expect him to be the PM candidate.

Advertisement
Advertisement