विपक्ष के INDIA गठबंधन में संयोजक पद को लेकर मामला गर्म होता नजर आ रहा है. पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे कुछ नहीं बनना चाहते हैं. अब जेडीयू अध्यक्ष और उनके करीबी ललन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं कि नीतीश कुमार ने क्या कहा है. देखें वीडियो.
The matter seems to be heating up regarding the post of coordinator in the INDIA alliance of the opposition. First Bihar CM Nitish Kumar said that he does not want to become anything. Now JDU President and his close aide Lalan Singh has said that he does not know what Nitish Kumar has said. Watch video.