व्यवहार न्यायालय झंझारपुर में एडीजे अविनाश कुमार पर दो पुलिस कर्मियों ने कातिलाना हमला किया. और उनपर पिस्टल तान दिया. हमले में दो आरोपी SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार आदालत रूम में पहुंच कर बीच बहस के दौरान जज पर अचानक हमला कर दिया. हालांकि एडीजे सुरक्षित हैं. एडीजे अक्सर अपने फैसले को लेकर चर्चा मे रहते है. उनके कई फैसले समाज को बदलने की दिशा मे कारगर साबित से दिखे है. इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. 29 नवंबर को अब इस मामले में सुनवाई होगी. देखें वीडियो.
Two policemen, Station House Officer (SHO) Gopal Prasad and sub-inspector Abhimanyu Kumar allegedly attacked a judge inside a courtroom in Bihar's Madhubani district on Thursday. Patna High Court take suo motu cognizance of the matter and asked DGP to file a status report. The matter will be heard in the high court on November 29. Watch the video to know more.