बिहार के महागठबंधन में एक बार फिर बड़ी रार देखने को मिल रही है. हम पार्टी के चीफ जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. वे बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. उन्होंने नीतीश कुमार पर उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
Santosh Suman, son of HAM party chief Jitan Ram Manjhi, has resigned from the Nitish cabinet. He was the Minister of the Minority Welfare Department in the Bihar Government. He has accused Nitish Kumar of pressurizing to merge his party with JDU. Watch video.