scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar के Katihar में Mayor की गोली मारकर हत्या, देखें Police ने क्या कहा

Bihar के Katihar में Mayor की गोली मारकर हत्या, देखें Police ने क्या कहा

बिहार के कटिहार में मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अज्ञात आरोपियों ने उन पर तीन बार गोली चलाई जिस वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उन्हें इलाज के लिए KMCH ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. दरअसल गुरुवार को ये घटना शिवराज पासवान की संतोष कॉलोनी में ही हुई थी. बाइक सवार चार हमलावरों ने शिवराज पासवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. तीन गोलियां उन्हें छाती में लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना की पुष्टि SDPO अमरकांत झा ने कर दी है. अभी के लिए इस मामले में पुलिस कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है. मामले की जांच जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The mayor of Katihar, Bihar, was allegedly shot dead by unidentified assailants on Thursday night. The accused allegedly approached the mayor at around, when he was returning home after attending a meeting. No arrest has been made yet. After being gunned down, the mayor was rushed to the Katihar Medical College and Hospital where he was declared dead. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement