scorecardresearch
 
Advertisement

'2024 में भाजपा का सफाया करेंगे', देखें महागठबंधन की रैली में लालू यादव का पूरा संबोधन

'2024 में भाजपा का सफाया करेंगे', देखें महागठबंधन की रैली में लालू यादव का पूरा संबोधन

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली हुई. हाल ही में इलाज कराकर सिंगापुर से लौटे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि बीजेपी का 2024 में देश से सफाया करना है. आज देश टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर है. साथ ही कहा कि बीजेपी RSS का मुखौटा है. देखें पूरा संबोधन.

A grand alliance rally was held in Purnia, Bihar. RJD President Lalu Prasad Yadav, who recently returned from Singapore after undergoing treatment, addressed the rally through video conferencing. During this, Lalu Yadav jibed at BJP stating about 2024 elections.

Advertisement
Advertisement