आज पटना से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव आज अनोखे अंदाज में दिखाई दिए. सुबह के वक्त खुद जीप चलाकर पटना की सड़कों पर घूमने निकल पड़े. लालू यादव ने ट्वीट किया कि आज वर्षों बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाया, इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है. बिहार में नीतीश सरकार के 15 साल पूरे हुए हैं और आरजेडी ने सरकार पर 21 सवाल दागे हैं, जिसमें शिक्षा स्वास्थय से लेकर रोजगार पर सवाल है लेकिन आज की सबसे रोचक तस्वीर तो खुद लालू की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
RJD chief Lalu Prasad Yadav on Wednesday drove a jeep on the roads of Patna. RJD chief tweeted a video of himself driving the jeep. Watch the video.