बिहार में स्पीकर चुनाव आज हो रहे हैं और उससे पहले लालू यादव के कथित ऑडियो से सियासत के शोले भड़क गए हैं. बीजेपी ने लालू का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो में लालू बीजेपी के विधायक ललन पासवान से बात कर रहे हैं. स्पीकर चुनाव में साथ मांग रहे हैं. ऑडियों के मुताबिक साथ देने के बदले मंत्री पद का लालच दिया गया. बीजेपी ने ऑडियो जारी किया तो आरजेडी ने इसे गलत करार दिया और कहा कि लालू की ये आवाज नहीं है. विधानसभा में भी स्पीकर चुनाव पर हंगामा हो रहा है और विपक्ष को सीएम की मौजूदगी पर एतराज है. देखें