scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu Yadav Health: लालू यादव की बेटी ने शेयर कीं पिता की तस्वीरें, ल‍िखी ये भावुक पोस्ट

Lalu Yadav Health: लालू यादव की बेटी ने शेयर कीं पिता की तस्वीरें, ल‍िखी ये भावुक पोस्ट

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक मैसेज लिखा है. इसके साथ ही लालू यादव की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं और लालू यादव के जल्द ठीक होने की कामना की. इससे पहले मंगलवार को PM नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात करके उनके पिता लालू यादव का हाल जाना था. देखें अब कैसी है लालू यादव की तबियत.

Lalu Prasad Yadav's daughter Rohini has shared pictures of her father on social media. Along with this, she has written an emotional message. On other hand, Bihar CM Nitish Kumar reached hospital to know Lalu's condition. He shared some pictures and wished Lalu Yadav a speedy recovery.

Advertisement
Advertisement