बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस सख्त होती नजर आई. सोमवार सुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर इकट्ठा होना शुरू कर दिया था. बता दें पटना में सैलरी की मांग कर रहे वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज हुआ है. बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है. देखते ही देखते वार्ड सचिवों और पुलिस के बीच भिड़ंत शुरू हो गई. इस वीडियो में जानें पटना लाठीचार्ज से जुड़ी ज्यादा जानकारी.
In Patna, there has been a lathi-charge on the ward secretaries demanding salary. Water cannons were also used on the protesters outside the BJP office. During this, the protesters also pelted stones at the police. Watch video to Know more.