scorecardresearch
 
Advertisement

चाचा कहते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना देता, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले Chirag Paswan

चाचा कहते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना देता, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले Chirag Paswan

लोक जनशक्ति पार्टी में जारी घमासान को लेकर बुधवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चाचा पशुपति पारस के साथ जारी विवाद को लेकर चिराग ने अपने रुख को सभी के सामने रखा. चिराग पासवान ने कहा कि मैं चाहता था कि परिवार की बात बंद कमरे में निपट जाए, लेकिन अब ये लड़ाई लंबी चलेगी और कानूनी तरीके से लड़ी जाएगी. चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से मेरी तबीयत खराब थी, इसलिए मैं पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं आ पाया. सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से सबकुछ नहीं निपटेगा, ये लड़ाई लंबी है. इस वीडियो में देखें चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोला.

Lok Jan Shakti (LJP) leader Chirag Paswan on Wednesday attacked his uncle Pashupati Paras and other MPs for trying to break the party. He further said he would have happily made his uncle Pashupati Paras the leader of the parliamentary party if he had come to him first. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement