लोक जनशक्ति पार्टी में जारी घमासान को लेकर बुधवार को चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. चाचा पशुपति पारस के साथ जारी विवाद को लेकर चिराग ने अपने रुख को सभी के सामने रखा़. चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से मेरी तबीयत खराब थी, इसलिए मैं पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं आ पाया. सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से सबकुछ नहीं निपटेगा, ये लड़ाई लंबी है. चिराग पासवान ने कहा कि मेरा भरोसा नीतीश कुमार की नीतियों पर नहीं था, इसलिए मैंने किसी के सामने नहीं झुकने का फैसला किया. पार्टी में जो लोग संघर्ष के पथ पर नहीं थे, उन्होंने अलग रास्ता अपनाया. देखें और क्या बोले चिराग पासवान.
With both Chirag Paswan and uncle Pashupati Ram Paras claiming control over the Lok Janshakti Party (LJP), and passing orders expelling each other, the LJP seemed headed for a formal split Tuesday. Today, LJP leader Chirag Paswan addressed a press conference regarding the same. Chirag Paswan said that, a press conference will not resolve the issue, the fight will go long. Watch the video.