scorecardresearch
 
Advertisement

LJP में तख्तापलट का सूत्रधार कौन? आज खुलासा कर सकते हैं Chirag Paswan

LJP में तख्तापलट का सूत्रधार कौन? आज खुलासा कर सकते हैं Chirag Paswan

लोक जनशक्ति पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया है कि पार्टी टूट के कगार पर पहुंच गयी है. अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ चुके चिराग पासवास आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. उन्हें चाचा पशुपति पारस गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया है. वहीं, चिराग ने पारस समेत पांचों सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. देखें

Chirag Paswan on Tuesday suspended the five rebel Members of Parliament from Lok Janshakti Party a day after they replaced him as the party's parliamentary leader with his uncle Pashupati Paras. Chirag Paswan, MP and LJP leader, will hold a press conference to address all these issues at 1 pm on Wednesday.

Advertisement
Advertisement