scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown in Bihar? देखें कोरोना को लेकर बंदिशों पर क्या बोले CM Nitish Kumar

Lockdown in Bihar? देखें कोरोना को लेकर बंदिशों पर क्या बोले CM Nitish Kumar

बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि राज्य में लॉकडाउन या उससे ज्यादा पाबंदी लगाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि कल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है. नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा को भी रोकने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, कल मेरी यात्रा है और हालात को देखकर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, मेरी जनसभा या मीटिंग में सब लोगों को सुरक्षित रखा जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा, मेरी यात्रा में भीड़ बहुत अधिक होती है, यह सच बात है. देखें

Amid an ongoing Covid-19 surge in Bihar CM Nitish Kumar has given a hint of imposition of very strict guidelines for a week. The Chief Minister of Bihar. Will lockdown be imposed again in Bihar? Watch what he said.

Advertisement
Advertisement