scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: हेल्थ सेंटर पर ताले, दीवारों पर गोबर पाथ रहे गांववाले! दरभंगा के गनौल से रिपोर्ट

Bihar: हेल्थ सेंटर पर ताले, दीवारों पर गोबर पाथ रहे गांववाले! दरभंगा के गनौल से रिपोर्ट

कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है. वायरस का खतरा अब शहरों से निकल कर गांवों तक पहुंच चुका है. लेकिन भारत के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत हैरान करने वाली है. ऐसा लगता है जैसे सरकार अस्पताल का भवन बनाकर भूल गई हो. आजतक की टीम ने बिहार के ग्रामीण इलाकों में सरकारी दावों की पड़ताल की. आजतक की टीम सोमवार को दरभंगा के गनौली गांव में पहुंची और वहां पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की जो तस्वीर सामने आई, उसे देखकर किसी का भी माथा चकरा सकता है. देखिए ये रिपोर्ट.

The pandemic travelled silently through the small roads to the villages in India, infecting both young and old. People complained of fevers, cough and breathlessness. Then they began to die. Health-care infrastructure in villages is missing or ill-equipped to tackle the pandemic needs. When Aajtak's team reached a village in Darbhanga, we found the locked health centres with dung on the walls.

Advertisement
Advertisement