scorecardresearch
 
Advertisement

Pasupati Paras को मंत्री पद देने से Chirag Paswan नाराज, देखें क्या कहा

Pasupati Paras को मंत्री पद देने से Chirag Paswan नाराज, देखें क्या कहा

मोदी कैबिनेट का आज शाम 6 बजे विस्तार होगा. खबर है कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा रहा है. उन्हें पीएम आवास पर बुलाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शपथ लेने वाले मंत्रियों को संबोधित किया. चाचा पशुपति पारस को मंत्री पद दिए जाने से चिराग पासवान नाराज हैं. पशुपति पारस को मंत्री बनाए जानें चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी इसपर कड़ा एतराज जताती है. चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस को पार्टी पहले ही निकाल चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Lok Janshakti Party (LJP) President Chirag Paswan today expressed strong opposition to the inclusion of Pashupati Kumar Paras in Prime Minister Narendra Modi's new-look cabinet. Yesterday, he had said that the rebel MP, brother of the late Ram Vilas Paswan, had been expelled and must not be included in the Union government from the LJP's quota. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement