scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: 3 लाख से ज्यादा टीचर पद खाली, भर्ती परीक्षा पास कर चुके पशु पालने को मजबूर!

बिहार: 3 लाख से ज्यादा टीचर पद खाली, भर्ती परीक्षा पास कर चुके पशु पालने को मजबूर!

रोजगार कार्यालयों की हालत दिखाने के पीछे हमारा मकसद सरकारी व्यवस्थाओं में जकड़ी युवाओं की नौकरी की जड़ तक पहुंचना है. जल्द ही हम देश के और राज्यों के रोजगार दफ्तर की हकीकत आपको दिखाएंगे. ये मुद्दा लगातार दस्तक में आजतक उठा रहा है तो इसके पीछे कारण भी है. देश में जनवरी के मुकाबले फरवरी में बेरोजगारी दर बढ़ी हुई आई है. Centre for Monitoring Indian Economy के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी में 6.9 फीसदी रही. अगली दस्तक बिहार से जुड़ी हुई आज देते हैं. वो बिहार जिसे दुनिया में ज्ञान की धरती माना गया. भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की थी. उसी शून्य जैसी हो चुकी है बिहार में बेरोजगारों को नौकरी देने की सरकारी कोशिश. बिहार में लाखों पद खाली हैं. अकेले बिहार में शिक्षकों के ही 3 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. लाखों नौजवान परीक्षा देकर बेरोजगारी के दर्द में परिवार और समाज के सामने चुनौती से जूझ रहे हैं तो क्या बेरोजगार पास हैं और उन्हें नौकरी देने में सरकार फेल? दस्तक देनी जरूरी है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement