scorecardresearch
 
Advertisement

'सोशल मीडिया के म‍िसयूज को लगाम', फरमान से विवादों में आए बिहार ADGP बोले

'सोशल मीडिया के म‍िसयूज को लगाम', फरमान से विवादों में आए बिहार ADGP बोले

तीखे सवालों पर भड़क जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या अब अपनी सरकार को आलोचना से ऊपर समझने लगे हैं? ये सवाल खड़ा हुआ है बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एडीजी नैयर हसनैन खान की इस चिट्ठी से. नैयर हसनैन खान ने सभी विभाग के सचिवों को ये फरमान जारी किया है कि अब सोशल मीडिया पर सरकारी पदाधिकारियों पर आपत्तिनजक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिहार पुलिस के इस सर्कुलर को जहां विपक्ष सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों पर अंकुश लगाने वाला कदम बता रहा है वहीं जेडीयू इसका बचाव कर रही है. अपने फरमान से विवादों में आ गए हैं बिहार के एडीजीपी नैयर हसनैन खान. पूरे मामले पर आजतक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Advertisement
Advertisement