पटना के फुलवारी शरीफ से जुड़े PFI केस में NIA ने अपनी चार्जशीट फाइल की है. इस मामले में जांच एजेंसी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. चार्जशीट के मुताबिक फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार 4 PFI नेता आतंकी ट्रेनिंग में लगे थे. इन्हें टेरर फंडिंग भी मिल रही थी और साथ ही वो इस्लामिक राष्ट्र की साजिश रच रहे थे. देखें वीडियो
National Investigation Agency has filed chargesheet in Patna Phulwarisharif case against 4 Popular Front of India (PFI) members. According to the chargesheet, they were plotting the islamic nation.