scorecardresearch
 
Advertisement

Nia Investigating Terrorist Connection: पटना आतंकी मॉड्यूल के कहां-कहां तक जुड़े तार!

Nia Investigating Terrorist Connection: पटना आतंकी मॉड्यूल के कहां-कहां तक जुड़े तार!

पटना दरभंगा मोतिहारी नालंदा: पटना में फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए की टीम ने बिहार के दरभंगा, मोतिहारी, और नालंदा, में छापा मारा है. यह कार्रवाई सुबह से ही चल रही है. बताते चलें सुबह 7 बजे से ही एनआईए की टीम ने पूर्वी चंपारण और दरभंगा जिला में PFI के आतंकी कनेक्‍शन को लेकर छापेमारी की है. NIA की टीम आज सुबह मोतिहारी के चकिया और पहुंची. चकिया के कुअवां गांव स्थित पीएफआई के जेनरल सेक्रेटरी रियाज मॉरुफ उर्फ बब्लू के घर की एनआईए तलाशी कर रही है. एनआईए (NIA) की टीम चकिया (Chakiya)और मेहसी थाना (Mehasi Thana) के साथ रियाज (Md. Riyaz) के पैतृक घर पहुंची है जहां उससे जुड़े लोगों के आतंकी कनेक्‍शन (Bihar Terror Connection) तलाश रही है. हालांकि, रियाज अभी फरार है और एनआईए उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement