बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार 7वीं बार सूबे की कमान संभाल रहे हैं. राजभवन में मंत्री शपथ ले रहे हैं. सुपौल सीट से बिजेंद्र यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी को इस चुनाव में शिकस्त दी. बिजेंद्र यादव सुपौल से विधायक हैं. सुपौल सीट से 1990 से लगातार वो चुनाव जीत रहे हैं. जेपी आंदोलन से उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर का शुरूआत की थी. बिजेंद्र यादव ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली. देखें वीडियो.
Nitish Kumar is back as chief minister of Bihar. Takes oath for the fourth consecutive time. Nitish cabinet also sworn-in. BJP leaders Tarkishore Prasad and Renu Devi also took oaths. Bijendra Prasad Yadav takes oath as cabinet minister of Bihar. Watch the video to know more.