scorecardresearch
 
Advertisement

नीतीश कुमार पाला बदलते ही कैसे बदलते रहे सुर, देखें कुछ पुराने बयान

नीतीश कुमार पाला बदलते ही कैसे बदलते रहे सुर, देखें कुछ पुराने बयान

नीतीश कुमार का राजनीतिक उसूल है. जिसके साथ, बस उसके मन की बात. जैसे ही नीतीश कुमार पाला बदलते हैं, वैसे ही अपने पुराने पार्टनर की बुराई करने लगते हैं, फिर चाहे वो RJD हो या बीजेपी. नीतीश कुमार, बीजेपी में रहेंगे तो RJD के खिलाफ बात करेंगे, RJD के साथ जाएंगे तो बीजेपी की कमियां गिनाएंगे. ये सियासी लचीलापन उनकी खासियत है. वर्ष 1970 में आई फिल्म 'सफर' का एक गाना है, 'जो तुमको हो पसंद, वही बात करेंगे, तुम दिन को कहो रात, तो रात कहेंगे'. नीतीश कुमार की राजनीतिक Playlist में ये गाना बार बार बजता है. नीतीश जानते हैं कि RJD और बीजेपी एक दूसरे के धुरविरोधी है इसीलिए वो जिसके साथ रहते हैं, उसकी पसंद का पूरा ख्याल रखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं आजतक के Archive से निकाले गए नीतीश कुमार के कुछ पुराने बयान.

As soon as Nitish Kumar changes sides, he starts doing evil to his old partner, whether it is RJD or BJP. If Nitish Kumar stays in BJP, he will talk against RJD, if he goes with RJD, he will count the shortcomings of BJP. Watch this video to know more about Nitish Kumar politics.

Advertisement
Advertisement