पटना गोलीकांड के बाद से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि ये नीतीश कुमार के शासन को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने आगे कहा कि लोग दहशत में हैं. अब नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है और जंगलराज शुरू हो गया है. देखें वीडियो.
After the Patna shootout, questions started to arise about the law and order situation in Bihar. Union Minister Giriraj Singh even said that this is an incident of shame to Nitish Kumar's rule. He further said that people are in a panic. Now Nitish Kumar's aura is over and Jungle Raj has started. Watch video.