scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar के 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार Corona Vaccine लगवाई, बोले- ये तो ब्रह्माजी का वरदान!

Bihar के 84 साल के बुजुर्ग ने 11 बार Corona Vaccine लगवाई, बोले- ये तो ब्रह्माजी का वरदान!

Covid 19 के खिलाफ जंग को लेकर हाल ही में PM Modi ने बूस्टर डोज दिए जाने का ऐलान किया था, लेकिन Bihar में एक बुजुर्ग ने एक, दो या तीन नहीं, बल्कि 11 टीके लेने का दावा किया है. मामला Bihar के Madhepura का है. उन्होंने कहा कि 11 बार Corona की Vaccine लगवाकर खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है. साथ ही वो Vaccine को ब्रह्माजी का वरदान बता रहे हैं. 84 साल के इस बुजुर्ग के दावे के बाद बिहार में स्वास्थ्य सिस्टम पर भी गंभीर सवाल खड़ा हो गया है, देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement