scorecardresearch
 
Advertisement

Patna: सोनपुर में डूबी नाव, 9 लोग लापता, 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Patna: सोनपुर में डूबी नाव, 9 लोग लापता, 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू

सोनपुर में नाव डूब गई है. नाव में 20 लोग सवार थे. 11 लोगों को निकाल लिया गया. 9 लोग अभी भी लापता है. एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि बालू का परिवहन कर रही नाव गंगा नदी पर बने पुल के पिलर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर डूब गई. नाव पर कुल 13 कर्मचारी सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग घाट की सफाई करवा रहे थे जब उनकी नजर नाव पर गई.

The boat has sunk in Sonpur. There were 20 people in the boat. 11 people were saved while 9 people are still missing. The NDRF team has been called for rescue. Witnesses told that they were getting the ghat cleaned when they saw the sinking boat.

Advertisement
Advertisement