बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस ने आज बी-टेट और सी-टेट पास अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजी. दरअसल सातवीं चरण के बहाली की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये और डाक बंगला चौराहा जाम कर दिया. इससे पूरे पटना में ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई. इससे निपटने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.
In Patna, the Police lathi-charged B-tet and C-tet teacher candidates today. A large number of candidates came on the road demanding the restoration of the seventh phase. To deal with the traffic problems due to the protest, the police used force.