scorecardresearch
 
Advertisement

Patna: Danapur में गंगा नदी में गिरी पिकप वैन, अबतक 8 शव बरामद

Patna: Danapur में गंगा नदी में गिरी पिकप वैन, अबतक 8 शव बरामद

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. दानापुर के पीपा पुल से एक सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिर जाने से कई लोग लापता हो गए हैं. अभी तक 8 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पिकप वैन में 25 लोग सवार थे. प्रशासन की तरफ से बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. दानापुर के पीपा पुल पर पिकअप अपना संतुलन खो बैठी और गंगा नदी में गिर गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least eight people were killed and several others went missing after a passenger vehicle fell into the Ganga River in Patna's Danapur. The incident took place on Friday morning when a passenger vehicle carrying at least 25 people was going over the river via Pipa Bridge. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement