scorecardresearch
 
Advertisement

'गुनहगार बचेंगे नहीं', देखें Indigo के Manager की हत्या पर क्या बोले Deputy CM

'गुनहगार बचेंगे नहीं', देखें Indigo के Manager की हत्या पर क्या बोले Deputy CM

पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने बेरहमी से गोली मार कर हत्या कर दी. रूपेश सिंह जब एयरपोर्ट से काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे तो उसी वक्त घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. रूपेश सिंह को सीने में 6 गोलियां मारी गई हैं. रूपेश सिंह की हत्या के बाद विरोधी से लेकर बीजेपी के कई नेता तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस पर हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. अब इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हत्या के गुनहगार बचेंगे नहीं. देखें वीडियो.

A shocking crime was reported from Bihar on Tuesday where a 42-year-old man employed as an airport manager with the airline IndiGo in Patna was shot dead by unidentified gunmen. The incident took place at Kusum Vilas Apartments in Patna's Punaichak area at around 7 pm on Tuesday. In this video, watch what Bihar's Deputy CM said about the incident.

Advertisement
Advertisement