scorecardresearch
 
Advertisement

Patna: 'सारे लोग मिल कर मेरी मां का जान ले लिए', मरीज की मौत पर फूटा बेटे का गुस्सा

Patna: 'सारे लोग मिल कर मेरी मां का जान ले लिए', मरीज की मौत पर फूटा बेटे का गुस्सा

एक तरफ कोरोना मरीजों की जान ले रहा है तो दूसरी तरफ लापरवाही के हादसे. पटना में एक मरीज की मौत पर तीमारदारों का गुस्सा फट पड़ा. पटना सिटी के 500 बेड के कोविड डेडिकेटेड नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बक्सर से आई एक महिला की मौत हो गई. महिला के घरवालों के मुताबिक डॉक्टरों ने महिला को नहीं देखा इसलिए उसकी मौत हो गई. हंगामे के बाद NMCH अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पटना के डीएम और एसएसपी को लेटर भेजकर अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की. कल इस अस्पताल में कोरोना के 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस अस्पताल में करीब 350 कोरोना के मरीज भर्ती है. वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.

Chief of Patna NMCH Dr Vinod Kumar has written a letter to the DM and the SSP seeking protection in the hospital. This move comes after a patient's family blamed the staff and doctors of NMCH for the death of his mother. The family member of the deceased said that he lost his mother due to the carelessness of the hospital.

Advertisement
Advertisement