scorecardresearch
 
Advertisement

Patna PFI News: पटना में 'गजवा-ए-हिंद' का आतंकी पकड़ा गया, कर रहा था 2023 में जिहाद की प्लानिंग!

Patna PFI News: पटना में 'गजवा-ए-हिंद' का आतंकी पकड़ा गया, कर रहा था 2023 में जिहाद की प्लानिंग!

पटना के फुलवारी शरीफ में 48 घंटे में दूसरे मामले में एक और संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है. फुलवारी शरीफ में एक घर पर पटना की एटीएस ने छापा मारा तो एसडीपीआई से जुड़े तमाम दस्तावेज मिले. एक संदिग्ध आतंकी दानिश उर्फ ताहिर पकड़ा गया है, जो 2023 में सीधे जिहाद की प्लानिंग कर रहा था. इसके लिए गजवा-ए-हिंद नाम से ग्रुप बना था. 150 से ज्यादा लोगों के इस ग्रुप में ये साजिश पक रही थी. ताहिर के खतरनाक इरादे थे. उसका नाता पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद और तहरिक-ए-लब्बैक से था. देखें ये रिपोर्ट.

Another suspected terrorist has been caught in the second case in 48 hours in Phulwari Sharif of Patna. A suspected terrorist Danish alias Tahir has been caught by the police, who was allegedly planning jihad in 2023 in India. A group named Ghazwa-e-Hind was formed to execute the planning. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement