scorecardresearch
 
Advertisement

Patna terror case: गजवा-ए-ह‍िंद नाम से बनाया Whatsapp ग्रुप, देखें पटना टेरर केस में खुलासा

Patna terror case: गजवा-ए-ह‍िंद नाम से बनाया Whatsapp ग्रुप, देखें पटना टेरर केस में खुलासा

इस वक्त पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां एसएसपी ने खुलासा किया है कि पटना में आतंकी गतिविधियों के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए थे. पटना एसएसपी एमएस ढिल्लो के मुताब‍िक, ये ग्रुप कश्मीर से संबंधित आतंकवाद समर्थक पोस्ट के साथ-साथ लोगों को भड़काने वाली राष्ट्रविरोधी सामग्री बांट रहे थे. 2023 में सीधे जिहाद में शामिल होने की उनकी योजना थी. गिरफ्तार व्यक्ति ने 2 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे, जो पाकिस्तानी नंबर के जरिए बनाए गए और उसे एडमिन बनाया गया. इस ग्रुप में खाड़ी देशों के कई लोग थे. एक और ग्रुप० जनवरी में बनाया गया था और इसमें बांग्लादेशी लोग थे.

Advertisement
Advertisement