scorecardresearch
 
Advertisement

Patna Terror Module: पटना टेरर मॉड्यूल में पुलिस के लिए पहेली बना मुस्तकीम, देखें एक्सक्लूस‍िव बातचीत

Patna Terror Module: पटना टेरर मॉड्यूल में पुलिस के लिए पहेली बना मुस्तकीम, देखें एक्सक्लूस‍िव बातचीत

पटना टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बिहार की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को आरोपी बनाया हैं. 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 20 भी भी फरार है. इस फरार आरोपियों में से एक मुस्तकीम से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम प्रधानमंत्री के खिलाफ रची गई साजिश में शामिल है. आजतक से बातचीत के दौरान मुस्तकीम ने बताया वो बिहार से दूर दिल्ली में है और यहां नौकरी कर रहा है. सुनिए पटना टेरर मॉड्यू के आरोपी मुस्तकीम से हुई बातचीत.

A conspiracy was being hatched against Prime Minister Narendra Modi in the capital of Bihar. The police have made 26 people accused in this case. 6 accused have been arrested, while 20 are also absconding. Aaj Tak had an exclusive conversation with Mustakim, one of the absconding accused.

Advertisement
Advertisement