scorecardresearch
 
Advertisement

Patna Terror Module: पटना 'टेरर' मॉड्यूल तक कैसे पहुंची पुलिस? जानिए पूरा मामला

Patna Terror Module: पटना 'टेरर' मॉड्यूल तक कैसे पहुंची पुलिस? जानिए पूरा मामला

आतंक के नासूर ने हिंदुस्तान को बहुत दर्द दिए हैं. संसद हमला हो, मुंबई हमला हो, सीरियल ट्रेन धमाके हों या फिर देश के करीब करीब हर कोने में आए दिन होने वाले धमाके. एक वक्त था जब आतंकी अपने मंसूबों को आराम से अंजाम देकर गुम हो जाते थे. वक्त के साथ ये तस्वीर भी बदली और आतंकियों पर नकेल कसी गई. उनके आकाओं को दबोचा गया, विदेशी फंडिंग पर रोक लगी, जिसके चलते आतंकी वारदातों पर भी काफी हद तक लगाम लगी. लेकिन पिछले दिनों से बिहार की तरफ से आईं कुछ खबरों ने फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. पटना के पास 48 घंटे में दो बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पटना 'टेरर' मॉड्यूल तक कैसे पहुंची पुलिस? जानिए पूरा मामला.

There was a time when terrorists used to vanish after carrying out their plans comfortably. With time, this is changed and the terrorists were cracked down. But some news from Bihar again raised alarm after PFI alleged terrorists were caught by the Patna police. Two big terrorist networks have been exposed near Patna in 48 hours. How did Patna police reached to this terror module? Know in this video.

Advertisement
Advertisement