scorecardresearch
 
Advertisement

Patna: बारिश के चलते अचानक ढह गया 136 साल पुराना पुल, ट्रक पलटा

Patna: बारिश के चलते अचानक ढह गया 136 साल पुराना पुल, ट्रक पलटा

पटना सिटी के फतुहा में लगातार हो रही बारिश से एक बड़ा हादसा टल गया. पुनपुन नदी पर अंग्रेजों के जमाने के बने 136 साल पुराना लोहे का पुल ध्वस्त हो गया है. पुल के ध्वस्त होते ही पुल पर जा रहा एक ट्रक पलट गया. राहत की बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुल टूटने की घटना के बाद यहां लोगो का जमावड़ा हो गया. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और रास्ते को बंद किया. देखें वीडियो.

A 136-year-old road bridge in Patna collapsed on Thursday, following a heavy spell of rain.The incident occurred as a truck laden with construction materials was crossing it. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement