scorecardresearch
 
Advertisement

PFI और 'गजवा-ए-हिंद' के आतंकी रच रहे थे ये बड़ी साजिश, देखें SSP पटना ने क्या बताया

PFI और 'गजवा-ए-हिंद' के आतंकी रच रहे थे ये बड़ी साजिश, देखें SSP पटना ने क्या बताया

पटना के फुलवारी शरीफ में दो दिन में दो साजिशों का खुलासा हुआ है. फुलवारी शरीफ के घर पर पटना की एटीएस ने छापा मारा तो एसडीपीआई से जुड़े तमाम दस्तावेज मिले. साथ में मिला एक साजिश रचने वाला संदिग्ध आतंकी दानिश उर्फ ताहिर. बिहार पुलिस के एसएसपी के मुताबिक ताहिर के इरादे खतरनाक थे. 1996 में फुलवारी शरीफ में पैदा हुए ताहिर के परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान में हैं. वो वस्तानिया और फोकानिया में पढ़ चुका है. पाकिस्तान का फैजान लगातार उसके संपर्क में था. ताहिर के व्हाट्सएप ग्रुप मे कई पाकिस्तानी थे. देखें एसएसपी ने संदिग्ध के बारे में क्या कुछ बताया.

Two conspiracies have been exposed in Patna's Phulwari Sharif in two days. When Patna's ATS raided Phulwari Sharif's house, all documents related to SDPI were found. Together, a suspected terrorist Danish alias Tahir, who was hatching a conspiracy. According to the SSP of Bihar Police, Tahir's intentions were dangerous.

Advertisement
Advertisement