scorecardresearch
 
Advertisement

PFI Patna Module: पटना में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा, पाक और यमन तक जुड़े तार!

PFI Patna Module: पटना में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा, पाक और यमन तक जुड़े तार!

देश के खिलाफ साजिशों की एक के बाद एक परतें खुल रही हैं. पटना से दो मामलों में पकड़े गए 6 संदिग्ध आतंकियों के तार पाकिस्तान से लेकर यमन तक से जुड़े थे. पाकिस्तान के नंबरों से व्हाट्सएप ग्रुप बनते हैं और उनसे पटना में बैठे लोग जुड़े होते हैं. इस सबके बीच, जो ग्रुप बनता है, उसका नाम रखा जाता है गजवा-ए-हिंद. जिसमें अलग-अलग देशों के जेहादी मानसिकता के लोग जुड़े थे. एजेंसियों के लिए अब ये जानना जरूरी है कि भारत में गजवा-ए-हिंद के कितने जेहादी छुपे बैठे हैं. साथ ही ये भी कि देश विरोधी दो संगठनों पीएफआई और एसडीपीआई किस स्तर की साजिशें रच रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Layers of conspiracies against the country are being revealed one after the other these days. Recently, an accused allegedly linked with PFI has been arrested from Bihar. The wires of 6 suspected terrorists caught in two cases from Patna were allegedly said to have links from Pakistan to Yemen. WhatsApp groups were formed to execute their terror plan. Know detailed information in this video.

Advertisement
Advertisement