scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में सियासी तूफान, टूट रहे पुराने गठबंधन, देखें पटना से ग्राउंड रिपोर्ट

Bihar में सियासी तूफान, टूट रहे पुराने गठबंधन, देखें पटना से ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार में अब नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चलाएंंगे ये साफ हो गया है. तेजस्वी की बहन रोहिणी ने ट्वीट किया है कि "राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी". लेकिन महकमों को लेकर भी तनातनी शुरू हो गई है. तेजस्वी गृह विभाग लेने पर अड़े हैं. उधर तेज प्रताप भी मंत्री बन सकते हैं. बीजेपी के मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे. नीतीश किसी भी वक्त राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. कांग्रेस और लेफ्ट ने समर्थन का ऐलान कर दिया है. मांझी की पार्टी भी नीतीश का साथ देने को तैयार है. बिहार में उठापटक के बीच बिहार के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा कोरोना पॉजीटिव हो गए है. देखें पटना से ग्राउंड रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement