scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: RJD स्थापना दिवस से पहले नए पोस्टर में नजर आए Lalu Prasad Yadav

Bihar Politics: RJD स्थापना दिवस से पहले नए पोस्टर में नजर आए Lalu Prasad Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने से दूर रह गई आरजेडी को अब लगने लगा है कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिना तेजस्वी यादव का जादू नहीं चलेगा. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कल (सोमवार) को होने वाले राजद के 25वें स्थापना दिवस से पहले पार्टी के पोस्टर में लालू यादव की वापसी हो गई है. पटना में लगे पोस्टर में एक तरफ लालू प्रसाद यादव हैं तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी. पोस्टर पर लिखा है राजद के 25वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. देखें वीडियो.

Lalu Yadav Prasad makes comeback in Rashtriya Janata Dal posters. Tomorrow (Monday) RJD is celebrating it's 25th foundation day. Lalu who was kept out of banners, posters and hoardings during last assembly election is back in the posters. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement