scorecardresearch
 
Advertisement

Tejashwi Yadav की शादी पर भड़के मामा Sadhu Yadav, बिहारी अंदाज में तेज ने दिया जवाब, देखें

Tejashwi Yadav की शादी पर भड़के मामा Sadhu Yadav, बिहारी अंदाज में तेज ने दिया जवाब, देखें

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने क्रिश्चिन दोस्त को अपना जीवन साथी बनाया तो ये बात परिवार के कुछ लोगों को नागवार गुजरी है. मामा साधु यादव तेजस्वी के खिलाफ खुलकर बोलने लगे. तो अब तेजस्वी के बचाव में पूरा परिवार आ गया है. जब मामा ने बहुरानी पर सवाल खड़े किए तो भांजे भड़क उड़े. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने तो बिहारी अंदाज में मामा को चुनौती दे डाली. तेज प्रताप का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुई. उन्होंने साधु यादव के खिलाफ कुछ प्रदर्शन की तस्वीर डालकर एक बार फिर हमला किया. उधर तेजस्वी की सिंगापुर वाली बहन रोहिणी आचार्य ने भी साधु यादव को कंस मामा कह डाला. देखें वीडियो.

Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav’s son Tejashwi Yadav got married to Delhi-based Rachel Godinho on Thursday. The couple, who have known each other for seven years, tied the knot at a ceremony held at Delhi’s Sainik Farms. But, Sadhu Yadav, the maternal uncle of Tejashwi, has expressed displeasure over the latter marrying a Christian woman. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement