scorecardresearch
 
Advertisement

Protest against Agnipath Scheme: बिहार में हिंसा का खेल खेलने वाले उपद्रवी अब जाएंगे जेल? देखें

Protest against Agnipath Scheme: बिहार में हिंसा का खेल खेलने वाले उपद्रवी अब जाएंगे जेल? देखें

Violence against Agnipath Scheme: एक तरफ सरकार और सेना अग्निपथ योजना के फायदे गिना रही है, तो दूसरी तरफ चार दिनों में बिहार में जिस तरह का हंगामा हुआ, उसके बाद बिहार में अब कार्रवाइयों का दौर चल रहा है. पटना स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, 362 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, और प्रशासन कह रहा है कि जिसने भी बवाल मचाया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आज बिहार के जिलों में प्रशासन का पहरा सख्त है. हर गली चौराहों पर पुलिसकर्मियों के बूटों की आवाजें सुनाई देती हैं. पुलिस मुस्तैद है और साफ कह रही है कि उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे. देखें वीडियो.

Patna station has been converted into a cantonment, 362 trains have been cancelled, and the administration is saying that strict action will be taken against whoever created the ruckus. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement