scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे Tejashwi Yadav, बोले- किसानों के हम साथ हैं

ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे Tejashwi Yadav, बोले- किसानों के हम साथ हैं

किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विरोध की एक तस्वीर आज पटना में दिखी. तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंच गए विधानसभा. आज बिहार का बजट पेश हुआ. ट्रैक्टर की सवारी कर तेजस्वी ने किसानों की मांग का समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि- किसानों के साथ हम हैं. तेल की कीमतों में इजाफा किसानों के लिए किया गया है. देखें वीडियो.

Leader of opposition in the Bihar Legislative Assembly and RJD leader Tejashwi Yadav drove a tractor on Monday to attend Budget, in solidarity with farmers and protest against the spiraling rise in fuel prices. Tejashwi says we are with farmers. Many farmers are forced to sell their produce lower than MSP. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement