पप्पू यादव के मसले पर बिहार की राजनीति चरम पर है, पप्पू यादव जेल में हैं और बाहर उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन जारी है. पप्पू यादव जेल गए तो नीतीश सरकार के खिलाफ उनके अपने भी विरोध की आवाज बुलंद करने लगे. नीतीश के मंत्रिमंडल में काम करने वाले मत्स्य-पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पप्पू यादव की गिरफ्तारी नीतीश सरकार के लिए बैकफायर कर गई है. जनता के साथ-साथ उनके सहयोगी भी नाराज हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After the arrest of Pappu Yadav, the politics in Bihar has accelerated. Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi hit out at the Nitish Kumar-led government as he termed the arrest of Pappu Yadav as dangerous for humanity. Watch the video for more information.